चलिए दोस्तों जानते हैं FIR full form in Hindi एवं Online FIR register कैसे करते हैं? दोस्तों FIR एक ऐसा शब्द है जो हम तभी प्रयोग में लाते हैं जब हम जुर्म से जुड़ी कोई बात करें रहे हो। या पुलिस कोई कोई लिखित शिकायत बतानी या दर्ज करवानी हो।
यह एक रिपोर्ट है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति या इंसान, जो किसी अपराधी या जुर्म से पीड़ित हो, की जानकारी पुलिस को देकर मदद मांग सकता है वह भी लिखित में। इस रिपोर्ट में पीड़ित व्यक्ति उसके साथ हुई घटना या दुर्घटना से जुड़ी जानकारी पुलिस को देता है वह भी सबूत के साथ और उसके आधार पर उसकी शिकायत रजिस्टर की जाती उसे FIR कहा जाता है।
किस तरह के अपराध पर पुलिस मैं FIR दर्ज की जा सकती है?
चोरी, डराना, धमकाना, यह कोई भी ऐसा कार्य जो कानूनी तौर पर गलत है, पर FIR दर्ज कराई जा सकती है और आपकी दर्ज कराई हुई FIR सही पाई जाती है तो जिसके खिलाफ कराते हैं, उसके खिलाफ पुलिस एक्शन लेती है और उसको उचित सजा देती है अगर आप गलत F.I.R. दर्ज कराते हैं जानबूझकर के तो इसके लिए पुलिस आपके खिलाफ भी कार्यवाही कर सकती है (हालांकि यह आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए सबूत देना होता है)।
एफआईआर दर्ज कराते समय आपको खुद की एक सरकारी पहचान पत्र बताना आवश्यक होता है।
FIR full form in Hindi क्या होता है?
एफआईआर का हिंदी में मतलब “प्रथम सूचना रिपोर्ट” होता है।
FIR full form in English
अंग्रेजी भाषा में fir का full form “First Information Report” होता है।
अब जानते हैं कि ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कैसे करा सकते हैं?
दोस्तों मैं यह आर्टिकल लिख रहा हूं और मैं मध्यप्रदेश में रहता हूं इसलिए उदाहरण के लिए मैं मध्यप्रदेश में ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करा सकते हैं उसके बारे में जानकारी दे रहा हूं जो समझने में बेहद ही आसान है अगर आप किसी अन्य राज्य से हैं तो आप भी अपनी सरकार की या स्टेट गवर्नमेंट की official website पर जाकर के ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। जैसे मान लीजिए कि मैं मध्यप्रदेश में हूं और मध्यप्रदेश मैं कैसे एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं, इसकी जानकारी देखते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश की गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाना होगा जिसका URL मैं यहां दे रहा हूं। http://mppolice.gov.in/en/
इस लिंक पर क्लिक करते ही आप मेन पेज पर आएंगे जहां पर लिखा होगा Citizen services और उसी में चार कॉलम बने हैं पहला report online दूसरा verification तीसरा information about चौथा citizen information. आपको एफ.आई.आर. दर्ज कराना ऑनलाइन तो आप complaint पर click करेंगे, जो report online के अंदर मिलेगा या उसके नीचे लिखा हुआ है, उस पर क्लिक करते ही साथ आप नए पेज पर आएंगे और कुछ जानकारी लिखी होगी आपको हां या ना करना है अगर आपको ऑनलाइन fir दर्ज कराना है तो आपको हां पर click करना होगा इसके बाद आप new page पर आएंगे जहां आप को आप की ID पासवर्ड लॉग इन करना होगा अगर आपका account नहीं बनाया तो create login पर click करके बना सकते हैं या पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते हैं।
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने के लिए अकाउंट कैसे बनाए?
अगर आपके पास लॉगिन ID पासवर्ड है तो आप सीधा लॉगिन करें अन्यथा create login पर click करें। Create login लॉगिन पर click करते साथ ही कुछ डिटेल भरनी होंगी जो कि अनिवार्य रूप से सही होना चाहिए।
इसके बाद आप “सबमिट करें” पर क्लिक करके अपनी जानकारी को MP गवर्नमेंट की वेबसाइट या MP पुलिस डॉट गवर्नमेंट डॉट इन की वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं उसके बाद की जो प्रोसेस है उसके लिए आपको इंस्ट्रक्शन वही दिए जाएंगे जिसको फॉलो करके ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं।
sabhi ka foll form IPS UPSC CBSC ext