क्या आपको पता है की YouTube सिर्फ लिमिटेड फीचर्स प्रदान करता है परन्तु ऐसे कई application / extension है जिनके माध्यम से हम न जाने कितने ही तरीके से YouTube को कस्टमाइज कर सकते है साथ ही वीडियो देखने का एक्सपीरियंस और अच्छा कर सकते हैं।[toc]
YouTube को डेस्कटॉप पर डार्कमोड में कैसे करते हैं?
मेने बहुत ढूंढा परन्तु यूट्यूब को डार्कमोड पर लाने का ऑप्शन कहीं नहीं प्राप्त हुआ। परन्तु इस एक्सटेंशन की सहायता से हम YouTube को पुरे डार्क मोड पर ला सकते हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप या डेस्कटॉप के यूट्यूब वीडियो पर स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
अगर हम चल रहे वीडियो में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो यह एक्सटेंशन आपको बहुत ही अच्छे से YouTube पर स्क्रीनशॉट लेकर देता है इतना ही नहीं तुरंत सेव करने का पूछता है जिसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर सकते हैं।
YouTube पर विज्ञापन को कैसे रोकते हैं?
अगर हम चाहे तो इस एक्सटेंशन की सहायता से sabhi विज्ञापन को रोक सकते हैं बल्कि आटोमेटिक Skip Ads कर सकते हैं। इतना ही नहीं हम सेटिंग में जाकर जिस चैनल पर विज्ञापन देखना चाहते है तो उसे व्हिटलिस्ट कर सकते हैं यहाँ तक की सब्स्क्रिबेद यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन देखने के लिए ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं।
YouTube की प्लेबैक क्वालिटी कैसे सेट करते हैं?
जैसा की ऊपर इमेज में हम देख सकते हैं की अगर हम चाहे तो वीडियोस की प्लेबैक क्वालिटी को ऑटोमेटिकली किसी भी कैटी पर सेट कर सकते हैं जैसे की ऊपर इमेज में 720p दिख रहा है और उसी के जैसे अन्य विकल्प भी दिखाई पड़ते हैं।
यूट्यूब को सिनेमा मोड पर कैसे चलते हैं?
यह एक्सटेंशन यूट्यूब के किसी भी वीडियो को खुद से ही सिनेमा मोड पर मूव करने का विकल्प प्रदान करता हैं। जैसे की ऊपर की इमेज में दीखता है।
YouTube पर अन्य काम के extra फीचर्स जो बहुत ही उपयोगी हैं।
बहुत सरे ऐसे फीचर्स भी है जिन्हे शार्ट में यहाँ लिखा जा रहा है जैसे डिफ़ॉल्ट वॉल्यूम, ऑटोप्ले, बैकग्राउंड टैब्स में वीडियो का ऑटोप्ले होने से रोकना, कोई नया वीडियो प्ले करने पर बैकग्राउंड में चल रहे वीडियो पर ऑटोमेटिकली पॉज होना, स्क्रॉल करते समय mini प्लेयर का आटोमेटिक खुलना, डिस्क्रिप्शन का खुद व खुद पहले ही खुल जाना जिससे हमे “See more” लिंक या बटन पर क्लिक नहीं करना पड़ेगा, कमैंट्स का ने का पुराने से दिखाना, आदि।
यह एक्सटेंशन मुफ्त है जिसे हम लैपटॉप या कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर सकते हैं एवं उन सभी मुफ्त फीचर्स का फायदा ले सकते हैं जो YouTube प्रदान नहीं करता।
YouTube एक्स्ट्रा फीचर्स के एक्सटेंशन का नाम क्या है?
इस धांसू एक्सटेंशन का नाम Enhancer for YouTube है। यह एक्सटेंशन Google Chrome के अलावा अन्य सभी ब्राउज़र पर चल जाता है जिसके उपलब्धता हमे स्वयं देखनी होगी।
इस धांसू एक्सटेंशन का नाम Enhancer for YouTube है। यह एक्सटेंशन Google Chrome के अलावा अन्य सभी ब्राउज़र पर चल जाता है jiske उपलब्धता हमे स्वयं देखनी होती है।
YouTube के इन धांसू फीचर्स की लिंक्स, ब्राउज़र के अनुसार।
- Google Chrome – chrome-extension://ponfpcnoihfmfllpaingbgckeeldkhle/options.html
- Microsoft Edge – https://microsoftedge.microsoft.com/addons/detail/enhancer-for-youtube%E2%84%A2/dlgfaleeejmphhnemjgiaekdbonkagkd
- Opera – https://addons.opera.com/en/extensions/details/enhancer-for-youtube/
- Mozilla Firefox – https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/enhancer-for-youtube/