एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करें? साथ ही देखें डाटा पैक, ऑफर, वैधता की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Telegram Group Join Now

यूँ तो भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर अथवा यूजर के आधार पर रिलायंस जिओ (Reliance Jio) नंबर वन बनी हुई है। परन्तु एयरटेल भी धीरे-धीरे सब्सक्राइबर (Subscriber) जोड़ रही है। एयरटेल (Airtel) ने जिओ के आने से पहले भी कई कम्पनियों को टक्कर दी एवं कई कंपनियों को तो खरीद के खुद में मिला लिया। इस लेख में एयरटेल या रिलायंस जिओ से ज्यादा एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करे के बारे जानेंगे। इतना ही नहीं एयरटेल बैलेंस ऑफर कैसे चेक करते हैं, या एयरटेल डाटा चेक करने का तरीका बताने जा रहा हूँ। इस लेख के माध्यम से में दो या तीन तरीकों से एयरटेल बैलेंस ऑनलाइन एवं डायल करके भी बता दूंगा। [toc]

मोबाइल पर एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल पर एयरटेल बैलेंस चेक करने के लिए या तो आप डायल कर सकते हैं या फिर एयरटेल की वेबसाइट पर मोबाइल ब्राउज़र या कंप्यूटर / लैपटॉप के ब्राउज़र पर जाकर चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं एयरटेल की थैंक्स आप्लिकेशन के माध्यम से भी बैलेंस चेक किया जा सकता है बल्कि अन्य भी कई जानकारी प्राप्त की जा सकती है। तो चलिए नीचे एक-एक बिंदु को समझते हैं।

डायल करके एयरटेल बैलेंस कैसे चेक करें [USSD Code द्वारा]?

एयरटेल का बैलेंस चेक करने के लिए डायल करना बिलकुल सही होगा क्यूंकि इसके लिए इंटरनेट या मोबाइल डाटा की आवश्यकता नहीं होगी। डायल करने के बाद हमें एयरटेल का बैलेंस, वैद्यता एवं नेट पैक या मोबाइल डाटा की जानकारी प्राप्त होगी। तो इसके लिए क्या करना होगा।?

एयरटेल का बैलेंस चेक करने के लिए हमे *123# डायल करना होगा। ऐसा करते ही हमें आउटगोइंग की वैद्यता, इनकमिंग की वैद्यता, बैलेंस दिखाई देगा।

एयरटेल का नेट बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल पर डायल करके एयरटेल का नेट बैलेंस भी चेक किया जा सकता है। अगर हम एयरटेल की सिम में नेट पैक का रिचार्ज करवाते हैं तो शेष बचा एयरटेल नेट पैक की भी जानकारी प्राप्त होगी। इसके लिए हमे *123# डायल करना होगा। इसके तुरंत बाद 1 दबा कर सेंड पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद हमे एयरटेल का नेट पैक 3G/4G में प्राप्त होगा।

एयरटेल का ऑफर कैसे चेक करें? या एयरटेल बैलेंस ऑफर कैसे पता करें?

इसके लिए हमे *123# डायल करना होगा। इसके बाद 4 पर क्लिक करके सेंड पर क्लिक करना होगा। इसके तुरंत बाद ही कुछ विकल्प दिखाई देंगें।

एयरटेल एप्प के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें?

एयरटेल की एप्प Airtel Thanks – Recharge & UPI है जिसके माध्यम से हम अपना एयरटेल सिम का बैलेंस, नेट पैक या डाटा पैक, SMS, कॉल्स आदि की जानकारी प्राप्त होगी। या यह कहें की एयरटेल का बैलेंस चेक करने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त होगी। इतना ही नहीं यह अप्लीकेशन पुराने रिचार्ज के बारे में भी बताएगी। या आखरी रिचार्ज कौनसा एवं कब किया था की जानकारी बताएगी।

इस एंड्राइड एप्प पर हम एक अलग UPI रजिस्टर कर सकते हैं, रिचार्ज करवा सकते हैं। अगर और भी एयरटेल सिम है तो उसे भी “Add Account” पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं। इस एप्प पर और भी बहुत कुछ कर सकते हैं जिसके लिए आप इसे डाउनलोड करके एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

एयरटेल की वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल बैलेंस कैसे चेक करें?

यह तरीका बहुत ही आसान है परन्तु आपके फ़ोन पर इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए क्यूंकि अक्सर ही हम एयरटेल के डाटा को या बैलेंस को तभी चेक करते हैं जब डाटा ख़त्म हो जाता है या बैलेंस। तो इसके लिए हमे एयरटेल की वेबसाइट (airtel.in) पर जाना होगा।

कॉल करके एयरटेल का बैलेंस

अन्य महत्वपूर्ण बातें।

आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्टफोन ही रखते हैं एवं रिचार्ज भी महंगे वाला की करते हैं क्यूंकि एयरटेल का मिनिमम रिचार्ज लगभग 100 रूपए का आता है। परन्तु ऐसे बहुत सारे लोग है जो छोटे शहर या गांवों में रहते है जो स्मार्टफोन का उपयोग तो नहीं करते परन्तु फीचर फ़ोन या कीपैड वाला फ़ोन आवश्यकता के तौर पर उपयोग करते हैं। इसलिए पहला विकल्प, डायल करके, अच्छा रहेगा। क्यूंकि जिसके पास डाटा नहीं होगा तो वह डायल करके एयरटेल बैलेंस चेक कर पायेगा।

इसके साथ ही वह भी लोग जो स्मार्टफोन तो रखते हैं परन्तु कभी ऐसा समय भी आता है की जब बैलेंस चेक करते समय या तो इंटरनेट पैक न हो एवं वाईफाई भी न हो तो इस शर्त पर भी *123# डायल करके एयरटेल का बैलेंस चेक किया जा सकेगा। इसे USSD Code भी कहते हैं।

एक पंक्ति में उत्तर (FAQ)

डायल करके एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करें [USSD Code द्वारा]?

*123# डायल करें।

एयरटेल का नेट पैक कैसे चेक करें?

*123# डायल करें। बैलेंस दिखने के बाद 1 दबाएं एवं send पर दबाएं।

एयरटेल में हाल ही में किया गया पुराना रिचार्ज देखने के लिए क्या करें?

इसके लिए या तो एयरटेल की थैंक्स एप्प डाउनलोड करके OTP के साथ लॉगिन करने या एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर OTP के माध्यम से लॉगिन करने एवं पुराना रिचार्ज देखें।

एयरटेल का बैलेंस ऑफर या नेट पैक ऑफर देखने के लिए क्या करें?

*123# डायल करें एवं 4 दबा कर send पर क्लिक करने। या Airtel Thanks एप्प या एयरटेल की वेबसाइट airtel.in पर जाकर लॉगिन करें एवं जो जानकारी चाहते है उसके लिए नेविगेट करें।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment