HindiTreasure.com

राजू श्रीवास्तव का निधन। पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी। एम्स मे हुआ राजू श्रीवास्तव का निधन।

बात दें की राजू श्रीवास्तव को अगस्त में हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से वह बहुत समय से अस्पताल मे भर्ती थे एवं उनकी तबीयत इतनी खराब थी की उन्हे वेनतिलेटर पर रखा हुआ था।

राजू को बहुत समय से बुखार भी आ रहा था एवं उनकी तबीयत मे सुधार भी बहुत धीरे या यह कहें की न के बराबर हो रहा था। इतना ही नहीं राजू ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे।

हालांकि की इस तरह के समाचार भी इंटरनेट पर पढ़ने को मिले की उनकी तबीयत मे सुधार हो रहा है, उनकी पत्नी ने उनसे बात की, बेटी से भी उनकी बात हुई।

राजू 58 वर्ष के थे एवं उनका जन्म क्रिसमस के दिन यानि के 25 दिसम्बर को हुआ था एवं जन्म का वर्ष 1963 था।

The Great Indian Laughter Challenge – Champions” नाम के टीवी शो मे इन्हें “The King of Comedy” का खिताब प्राप्त हुआ था।

राजू श्रीवास्तव शो पर पाकिस्तान के ऊपर जोक्स क्रैक कीये एवं Dawood Ibrahim के ऊपर भी कई जोक्स क्रैक कीये जिस पर बहुत लोगों ने इन्जॉय किए।

पाकिस्तान से मिली थी जान से मारने की धमकी।

जब यह बात पाकिस्तान मे पता चली तो राजू के पास जान से मारने की धमकी मिलने लगी। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस मे कारवाई लेकिन बाद मे सबकुछ शांत हो गया एवं उन्हें धमकी भरे मैसेज एवं calls आना बंद हो गए।

राजू वर्ष 2014 मे समाजवादी दल से जुड़े। परंतु कुछ ही महीनों मे उन्होंने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़, बीजेपी का साथ चुना।

श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए दी थी जिम्मेदारी। इसके बाद उन्होंने कई शहर में ईवेंट किए एवं साफ-सफाई के बारे मे लोगों के जागरूक किया।