फिल्म रिलीज के बाद जैसे अनन्या पांडे छुट्टियाँ मनाने गईं थीं वैसे दीपिका पादुकोण भी छुट्टियाँ मनाने पहुंची पेरिस।
बात दे की दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन फॉलोवर्स हैं जहां आए दिन वे कमर्शियल पोस्ट करके करोड़ों कमाती हैं।
इस फोटो मे उन्होंने Louis Vuitton को टैग किया है। Louis Vuitton एक फैशन कंपनी है जिसके फॉलोवर्स भी लगभग 50 लाख हैं।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की हाल ही मे फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम "Brahmāstra: Part One – Shiva" है।
हालांकि यह फिल्म कुछ खास ज्यादा कमाल नहीं कर पाई परंतु जितने पैसे मूवी बनने मे लगे थे उतने ही कमा भी लिए।
इसके अलावा इनकी अन्य आने वाली फिल्मों के नाम भी सामने आयें हैं जैसे Cirkus, Pathaan, Project K, Jawan जोकि वर्ष 2023 तक आएंगी।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म मे शुरुआत कन्नड फिल्म से की थी जिसका नाम ऐश्वर्या था जोकि वर्ष 2006 मे रिलीज हुई थी।
इसके बाद अगले ही वर्ष इन्हें om shanti om नाम की फिल्म मे lead रोल मिल जोकि श रुख खान के साथ था। ये फिल्म चली और इनकी एंट्री बॉलीवुड मे हो गईं।