CCTV ka full form in Hindi meaning क्या है? जी हाँ! इस आर्टिकल, जिसे आप अभी पढ़ रहे है, का शीर्षक है। क्या आपने कभी गौर किया है रस्ते में जाते समय या चौराह पर? क्यूंकि वहां भी सीसीटीवी लगा हो सकता है, क्या आपने कभी रेलवे स्टेशन, बैंक, अस्पताल इत्यादि में ध्यान दिया है कि वहां भी CCTV camera लगे होते है।[toc]
CCTV full form in English
Closed-Circuit Television
CCTV camera क्यों लगे होते है?
CCTV Full Form in Hindi- वैसे तो सामान्य सा दिखने वाला यह कैमरा बड़ा ख़ास है क्यूंकि इसके सहारे आप या में या हम दुनिया के किसी भी कोने या जगह से उस जगह की निगरानी कर सकते है जहाँ हमने इसे install किया है।
CCTV Hindi meaning
बंद-परिपथ टेलीविजन
इसका उपयोग मूलतः निगरानी रखने के लिए ही किया जाता है। जिसके माध्यम से हम चोरी, डकैती या किसी अन्य अपराध का साक्ष्य बना सकते है।
CCTV का क्या उपयोग है?
आज की technology के अनुसार CCTV camera इतने advance है की sound system के साथ record कर सकते है। सबसे बड़ी बात यह है की यह IP based है IP का मतलब Internet protocol. नाम से ही पता चलता है की हम इंटरनेट के मदद से उस जगह को (जहाँ हमने इसे install किया है) अपने मोबाइल फ़ोन पर कही से भी देख सकते है। IP कैमरा पूरी तरह से वायरलेस होता है जिसको internet connection के लिए Wi-Fi की जरूरत होती है मतलब cable के जरूरत नहीं होती है।
CCTV full form in China
China Central Television
CCTV ka full form china में चाइना सेंट्रल टेलीविज़न है। यह एक TV channel है। यह पहले बीजिंग टेलीविज़न के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर China Central Television रख दिया गया। इस टीवी नेटवर्क की मालिक चीन की राजनैतिक दल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी है।
Nice Article