हाल ही में UPSC का रिजल्ट आया जिसमे मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गाँव से अक्षय वर्मा ने पहले ही प्रयास मे UPSC का रिजल्ट क्लेयर कर लिया। अक्षय गोलू खेड़ी गाँव का रहने वाला है। अक्षय ने UPSC मे 817 रैंक प्राप्त करी है। लेकिन इस पर अक्षय ने कहा की उनकी उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। परंतु और अच्छी कोशिश करूंगा।
कैसे करी सेल्फ स्टडी?
उन्होंने ने बताया की उन्होंने सेल्फ स्टडी की है लेकिन कुछ समय तक दिल्ली में भी कोचिंग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ऑनलाइन स्टडी का भी सहारा लिया था। उन्होंने अपने अनुसार की किताबों का चयन किया।
न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक उन्होंने सरकारी स्कूल से अपनी स्कूल के शिक्षा से पूरी की फिर उन्होंने अपनी ग्रैजवैशन भी सरकारी कॉलेज से की। उनकी पिता किसान है और वह दैनिक ही 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं।
हम आपको बताना चाहेंगे की अक्षय के घर की आर्थिक स्तिथि ज्यादा अच्छी नहीं है। उनका घर ईटों का जरूर है परंतु प्लास्टर नहीं हैं।