Copyright Free Images एवं Videos Download करने की 5 शानदार वेबसाइट

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप एक ब्लॉग चलाते हैं? या वेबसाइट? क्या आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है जहाँ अक्सर ही छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स की आवश्यकता होती है तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है। क्यूंकि ब्लॉग ओनर और आर्टिकल राइटर को लेख लिखने के साथ ही लेख से जुडी तस्वीर या फोटो की आवश्यकता होती है इसके लिए या तो वो खुद इमेज को सॉफ्टवेयर की मदद से बना लेते है या कहीं से खींच लेते है जिससे कॉपीराइट के नियम का पालन भी होता है एवं उनका काम भी हो जाता है। परन्तु यह काम बहुत ही भारी सा प्रतीत होता है क्यूंकि 1 फोटो के लिए हमे अपने घर या वर्क स्टेशन से बहार या दूर जाना होता है। और सबसे बड़ी बात की हमें जैसे तस्वीर चाहिए होती है वैसी मिल भी नहीं पाती एवं यह अक्सर ही होता है।

इसके अलावा यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों को भी अपने वीडियो में फ्री इमेज एवं फ्री वीडियो क्लिप्स भी जोड़नी होती है जोकि मिलना बहुत मुश्किल होती है। अगर मिलती भी है तो वह खरीदना पड़ती है।

इस लेख पर में 5 ऐसी वेबसाइट की जानकारी दे रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने blog par free image अपलोड कर सकते है और कॉपीराइट के नियम का पालन भी आसानी से होगा एवं आपका Google Adsense account भी ban नहीं होगा। क्यूंकि यह वेबसाइट रॉयल्टी फ्री फोटो प्रदान करवाती हैं एवं कोई क्रेडिट देने की भी आवश्यकता भी नहीं होती है।

Copyright Free Images या Videos Download करने की 5 Awesome Websites

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो free image for commercial use को download करने का ऑप्शन प्रदान देती है।

पिक्साबे

यह मेरी पसंदीदा फ्री इमेजेस फॉर कमर्शियल उपयोग देने वाली वेबसाइट है इतना ही नहीं pixabay पर फ्री वीडियो क्लिप्स भी आसानी से मिल जाती है जिसे हम यूट्यूब चैनल पर उपयोग कर सकते है।

pixabay front page ss
Pixabay Front Page Screenshot

पिक्साबे पर फ्री इमेजेज एवं वीडियो क्लिप ढूंढने का तरीका।

Pixabay पर कुछ भी सर्च करें एवं फ़िल्टर का उपयोग करें एवं तो आपके अनुसार ही फोटो आएगी। इतना ही नही, बल्कि पिक्साबे पर इमेजेस, वीडियोस, म्यूजिक, साउंड इफेक्ट्स भी मुफ्त में डाउनलोड किये जा सकते हैं। फ़िल्टर का उपयोग करके ट्रांसपेरेंट फोटो भी डाउनलोड की जा सकती है जिसे कमर्शियल उपयोग में भी लाया जा सकता है।

हालाँकि कुछ फोटो जो किसी कंपनी का लोगो है, को उपयोग में लेने के लिए क्रेडट देना हो सकता है।

Pexels

Pexels की वेबसाइट पर जाकर हम लइसेंसे पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं की pexels हमे फ्री में photos डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रदान करता है। यह पिक्साबे की तरह वीडियो भी प्रदान करती है जिसे आसानी से डाउनलोड करके उपयोग में लाया जा सकता है। जैसे यूट्यूब चैनल पर या आपके किसी पर्सनल प्रोजेक्ट पर।

pexels front page ss
Pexels Front Page Screenshot

videvo.net

यह वेबसाइट मुफ्त चलचित्र (Videos) प्रदान करने वाली वेबसाइट है जिसके लाइसेंस के अनुसार हम वीडियो क्लिप्स को डाउनलोड करके कमर्शियल उपयोग में ले सकते हैं। जिसके लिए किसी भी प्रकार का क्रेडिट देने की भी जरुरत नहीं है।

videvo front page ss
videvo.net front page Screenshot

इस वेबसाइट पर भी पिक्साबे की तरह हम साउंड इफेक्ट्स, फ्री म्यूजिक, मोशन ग्राफ़िक्स, फुटेज को डाउनलोड कर सकते एवं कमर्शियल उपयोग में ले सकते हैं।

Unsplash

पिक्साबे की तरह यह भी एक बहुत ही उपयोगी वेबसाइट है। यहाँ भी हम फ्री फोटो डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार का क्रेडिट देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। परन्तु इस वेबसाइट पर सिर्फ फोटो ही डाउनलोड की जा सकती है। इसमें भी फ़िल्टर का ऑप्शन दिया हुआ है जिसे हम अपने अनुसार लगाकर फोटो चुन सकते हैं।

unsplash front page ss
Unsplash Front Page Screenshot

Gratisography

यह पूर्णतः फ्री है। इस वेबसाइट से आप कोई भी इमेज को download कर सकते है जिसका उपयोग निजी तौर पर एवं commercial उपयोग में कर सकते हैं। हम अपनी वेबसाइट पर Gratisography से फोटो download करके अपनी वेबसाइट पर logo, book cover, magazine पोस्टर के तौर पर भी उसे कर सकते है या फीचर्ड इमेज के लिए भी कर सकते है।

gratisography front page ss
Gratisography Front Page Screenshot

freeforcommercialuse

यह एक पब्लिक डोमेन है जहां से फ्री फोटो डाउनलोड की जा सकती है वो भी कमर्शियल उपयोग के लिए। हालाँकि इसमें फोटो को ढूँढना मुझे थोड़ा मुश्किल लगा क्यूंकि सर्च करने पर फोटो ही आ रहे थे लेकिन वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारी फोटो थी जिनमे से मेने एक फोटो पर क्लिक किया तो उसका लाइसेंस वहां लिखा हुआ था।

freeforcommercialuse front page ss
Freeforcommercialuse Front Page Screenshot

इस वेबसाइट पर कोई डायरेक्ट लाइसेंस की लिंक मुझे प्राप्त नहीं हुई। लेकिन इमेज पर क्लिक करने के बाद नीचे लिखा हुआ था। इसलिए इस वेबसाइट को लेकर भी हम विचार कर सकते हैं।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

फ्री इमेजेज एवं वीडियो / ऑडियो डाउनलोड करने के अलावा क्या paid version भी होता है?

तो इसका उत्तर है, हाँ। ऊपर बताई गई वेबसाइट जैसे पिक्साबे, पिक्सेल्स, unsplash, आदि वेबसाइट पर तो फ्री में फोटो या वीडियो प्राप्त हो जाता है परन्तु ऐसी कई वेबसाइट है जो जहाँ हमें पैसे देने होते हैं जैसे शटरस्टॉक.कॉम, stock.adobe.com, storyblocks.com, gettyimages.com, istockphoto.com/, आदि प्रसिद्द वेबसाइट है। इन कम्पनीज के कस्टमर भी बड़े होते है जैसे नई चैनल वाले, वेड ब्लॉगर, या यूट्यूब चैनल ओनर होते हैं।

क्या फ्री फोटो या वीडियो के लिए क्रेडिट देना आवश्यक होता है?

नहीं! सबसे पहली बात तो यह है की अगर हम किसी कंपनी से कोई सर्विस ले रहे है, या किसी वेबसाइट से कुछ डाउनलोड कर रहे है तो हमे उसकी पालिसी जरूर पढ़ना चाहिए। अगर नहीं भी पढ़ी है तो इस लेख में ऊपर सभी फ्री वेबसाइट की पालिसी की महत्वपूर्ण बातें लिखी हुई है जिसके अनुसार हम फ्री वाली वेबसाइट से कोई भी फोटो, वीडियो, ऑडियो या म्यूजिक डाउनलोड करके कमर्शियल में भी उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार का क्रेडिट देने की जरुरत नहीं पढ़ती है।

हालाँकि में आपको सुझाव यही दूंगा की आप अपने तरीके से भी फ्री वेबसाइट की पालिसी जरूर पढ़ें।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

1 thought on “Copyright Free Images एवं Videos Download करने की 5 शानदार वेबसाइट”

Leave a Comment