आज के समय में ऐसी कई कंपनी है जो वेबसाइट की डिज़ाइन या स्टाइल को बेचते है जोकि वेब सॉफ्टवेयर कहलाता है लेकिन सामान्यतः हम सभी इसे वेबसाइट की थीम कहते हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनती है क्यूंकि वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाना बहुत आसान है। जिसके लिए मार्किट में कई कंपनी है जो वर्डप्रेस आधारित थीम बेचती है जिन्हे हम वर्डप्रेस थीम (WordPress Theme) कहते हैं। और इन्ही वर्डप्रेस थीम को बेचने वाली कंपनियों में से एक कंपनी का नाम MyThemeShop है। इस लेख में हम जानेंगे की कैसे हम MyThemeShop Affiliate Program से 2 हजार डॉलर से भी ज्यादा कमा सकते हैं।
अगर आप नए है तो शायद आपको मालूम न हो या हो सकता है की आप जानते भी हों की किसी भी वेबसाइट पर जो डिज़ाइन या स्टाइल होती है वो कोडिंग या प्रोग्रामिंग से की जाती है परन्तु सबको तो कोडिंग आती नहीं लेकिन वो भी ब्लॉग्गिंग, ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं और अच्छे-खासे पैसे भी कमाते है।
MyThemeShop Affiliate Program से कितना ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं?
अगर एक शब्द में उत्तर दिया जाये तो कहेंगें “अनलिमिटेड”। वर्डप्रेस थीम एवं प्लगिन्स की कंपनी, mythemeshop से हम एक महीने में 2 हजार डॉलर से लेकर 10 हजार डॉलर तक कमा सकते है एवं यह तो सिर्फ अनुमानित है हम इससे भी ज्यादा भी कमा सकते हैं। यह हमारी क्षमता पर निर्भर करता है हम जैसी मेहनत करेंगे वैसा हम कमाएंगे। अगर हम भारतीय रूपए में बदल कर देखें तो लगभग 1 लाख 50 हजार से लेकर 7 लाख 50 हजार तक कमा सकते हैं।
नोट:- उत्पाद की कीमत ऊपर-नीचे होती रहती है जिससे कमिशन भी कम-ज्यादा होता रहता है।
मायथीमशॉप की अन्य वर्डप्रेस थीम्स या प्लगिन्स बेचने वालों से तुलना।
आइये चर्चा करते है कुछ बिंदुओं पर जिनकी वजह से मायथीमशॉप को दूसरी अन्य वर्डप्रेस थीम्स एवं प्लगिन्स बेचने वाली कंपनियों की तुलना में ज्यादा पसंद किया जाता है।
- 55% to 70% commission – MyThemeShop इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमिशन प्रदान करता है। कहने का मतलब अगर 100 डॉलर का कोई प्रोडक्ट हम बेचने में इनकी सहायता करते है तो हम कम से कम 55 डॉलर मिलेंगे। जोकि भारतीय करेंसी की हिसाब से बहुत बढ़िया है।
- 60 Days Return Cookie Policy – मन लीजिये की कोई विजिटर आपकी एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके चला जाता है और mythemeshop की वर्डप्रेस थीम या प्लगइन नहीं खरीदता है लेकिन वह 60 दिनों के भीतर भी खरीद लेता है तो भी कमिशन प्राप्त होगा शर्त यही है की ग्राहक किसी कर की लिंक पर क्लिक न करे नहीं तो कमिशन उसका माना जाएगा।
- No Minimum Payout Limit & Monthly Payouts – कुछ कंपनी का मिनिमम थ्रेसहोल्ड होता है जैसे की 100 डॉलर पूरा होने पर पेमेंट करेंगे या 500 डॉलर पर। लेकिन मायथीमशॉप पर ऐसा कुछ नहीं है। अगर 55 डॉलर हो या 5 डॉलर, कितना ही कम हो या कितना ही ज्यादा। ये लोग आपके paypal खाते में हर माह की कमाई भेज देंगे। अगर किसी माह कुछ नहीं कमाते तो कुछ नहीं भेजेंगे।
- Others – इसके अलावा इनकी पास 100 से भी ज्यादा उत्पाद है। किसी भी उत्पाद को चुने और प्रमोट करें। मायथीमशॉप खुद के प्रोडक्ट बेचने के लिए बैनर, कंपनी का लोगो आदि अन्य एसेट फ्री में उपलब्ध कराती है।
MyThemeShop Affiliate Program से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या आवश्यकता होगी?
मायथीमशॉप एफिलिएट प्रोग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत होगी। अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है तो उसकी भी लिंक प्रदान कर सकते हैं। अगर आप पास कोई ब्लॉग नहीं है, वेबसाइट नहीं है, यूट्यूब चैनल भी नहीं है, तो कोई अन्य माध्यम, जहाँ mythemeshop को ऑनलाइन प्रमोट किया जा सकता है जैसे टेलीग्राम चैनल या ग्रुप तो उसकी भी लिंक दे सकते हैं।
Payment प्राप्त करने के लिए PayPal की ईमेल आईडी की देनी होगी। जिसके लिए paypal.com पर जाकर अकाउंट बनाना होगा। Paypal पर खाता पूरे तरीके से बनते ही जिस ईमेल आईडी से paypal पर खाता बनाया है, वह ईमेल आईडी दे सकते हैं।
MyThemeShop Affiliate Program से कमाने की स्टेप्स।
स्टेप १. मायथीमशॉप की अधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करके आपने खता बनाये। मांगी गई सारी जानकारी बिलकुल सही भरें।
इस लिंक पर क्लिक करके खता बनाएं – https://mythemeshop.com/affiliate-program/
स्टेप २. ऊपर की लिंक पर क्लिक करते ही पेज पर नीचे जाये एवं Sign Up बटन या लिंक पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज पर जाये। यहाँ कांटेक्ट अस के पेज पर आएंगे। इस पेज पर नीचे आइये तो Affiliate Application का ऑप्शन दिखेगा जिसे सेलेक्ट करें एवं साइड में मांगी गई जानकारी बिलकुल सही भरें। अकाउंट कुछ दिनों में मंजूर हो जायेगा। ईमेल के माध्यम से स्वीकृत या अस्वीकृत होने की जानकारी दी जाएगी।
स्टेप ३. एफिलिएट अकाउंट एप्रूव्ड होने के बाद अकाउंट लॉगिन करेंगे। Affiliate Info पर क्लिक कीजिये फिर 6 ऑप्शन दिखेंगे। पहला ऑप्शन एफिलिएट यूआरएल का होगा जहाँ एफिलिएट यूआरएल या लिंक को कॉपी करके प्रमोट कीजिये और कमाइए। हम चाहे तो रेफरल यूआरएल पेज के अनुसार भी बना सकते हैं।
MyThemeShop Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें।
घर बैठे ऑनलाइन MyThemeShop Affiliate Program से पैसे कमाने का यह बहुत ही शानदार तरीका है। जिसे हम दैनिक काम न करने पर भी कमा सकते हैं।