जैसे की हमें पता है की सितंबर 2024 में राहुल गांधी अमेरिका गए हुए हैं एवं वहाँ वे की interview एवं भाषण दे रहे हैं, अभी हाल ही में उन्होंने ये बोल दिया था की भारत में सिखों को कडा पहन ने पर, गुरुद्वारा जाने पर, पगड़ी लगाने पर जैसी बाते कहीं, लेकिन अब राहुल गांधी फिर से नए झमेले में दिखते हुए नजर आ रहे हैं।
जब राहुल गांधी अमेरिका गए तो उनके भाषण एवं interview को कवर करने के लिए की पत्रकार भारत से अमेरिका गए। किसी एक पत्रकार ने इंडियन ओवर्सीस काँग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा का interview लिए जिसमें उस पत्रकार ने सैम पित्रोदा से पूछा की वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कुछ क्यूँ नहीं बोलते।
इस पर राहुल गांधी की टीम ने उस पत्रकार फोन जबरदस्ती लेकर वह interview डिलीट करवा दिया एवं बहुत बत्तमीजी की।
नरेंद्र मोदी ने कहा..
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर एक रैली में बताया की किस तरह से एक भारतीय बेटे की अमेरिकी धरती पर पिटाई एवं दुर्व्यवहार किया गया। मोदी जी ने आगे कहा की काँग्रेस के झूठे वादों से सतर्क एवं दूर रहना होगा।
जनसत्ता डॉट कॉम पर आधारित लेख के अनुसार जो पत्रकार है जिसके साथ यह घटना हुई है वह इंडिया टुडे का है जिसका नाम रोहित शर्मा एवं यह घटना 7 सितंबर की बताई जा रही है।