राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) कसरत कर रहे थे तभी उन्हे दिल का दौरा पड़ा जिसकी वजह से उन्हे एम्स दिल्ली मे भर्ती कराया गया है। यहाँ डॉक्टर के देख-रेख मे हैं।
बताया जा रहा है की राजू श्रीवास्तव जिम मे ट्रेड्मिल पर वर्काउट कर रहे थे तभी उन्हे हार्ट अटैक या गया।
राजू श्रीवास्तव की कुछ पिक्स
बात दें की राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष के हैं जोकि भारत मे जाने माने कॉमेडियन एवं ऐक्टर हैं। इन्होंने कई फिल्मों मे भी काम किया है जैसे तेजाब, बाज़ीगर, मे प्रेम की दीवानी हूँ आदि बेहतरीन फिल्मों मे अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
इसके अलावा राजू “The Great Indian Laughter Challenge – Champions” मे दूसरे runer up भी रेह चुके हैं जहां इन्हे The King of Comedy का खिताब प्राप्त हुआ था।
इतना ही नहीं इन्होंने राजनीति मे भी कदम रखा, वर्ष 2014 मे इन्होंने समाजवादी पार्टी से जुड़े लेकिन ज्यादा सपोर्ट न मिलने पर बीजेपी के साथ जुड़ गया जहां भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राजू श्रीवास्तव को स्वच्छ भारत अभियान को को बढ़ावा देना के कार्य की जिम्मेदारी प्रदान की।
राजू श्रीवास्तव इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब
बात दें की इंस्टाग्राम पर लगभग उन्हे 1 लाख लोग फॉलो करते हैं जहां वे अपने विचार देते रहते हैं इसके साथ ही कुछ हास्य प्रद video भी अपलोड करते रहते हैं। इसके अलावा वे YouTube पर ज्यादा प्रसिद्ध हैं जहाँ लगभग 10 लाख लोग सबस्क्राइब किए हुए हैं। दिल का दौरा पड़ने के सिर्फ एक दिन पहले ही उन्होंने कोरोना की कॉलर tune से जुड़े हास्य video को पब्लिश किया था।
Raju Srivastava के परिवार मे
राजू श्रीवास्तव के परिवार मे पत्नी एवं 2 बच्चे हैं। राजू की शादी वर्ष 1993 मे हुई थी। राजू की पत्नी का नाम शिखा हैं जोकि लखनऊ की रहने वाली है।