डायरेक्टर Sudipto Sen की The Kerala Story धीमी होने के कोई संकेत नहीं दिखा रही है। फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी मजबूत चल रही है।
Twitter पर तरण आदर्श ने बताया की यह फिल्म 150 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यह फिल्म 5 मे को रिलीज हुई थी और बहुत जल्दी विवादों मे भी घिरने लगी थे लेकिन कुछ जगह को छोड़कर या फिल्म लगभग भारत के सभी थिएटर मे रिलीज हुई।
5 मई को रिलीज हुई यह फिल्म 16 मई तक 150 करोड़ कमा चुकी है और यह आंकड़ा सिर्फ 12 दिन का है। बता दें की मुख्य भूमिका मे अदा शर्मा, योगिता बिहनि, सोनिअ बलानी हैं।
The Kerala Story Box Office Collection & Rating
imdb पर इस फिल्म को 50 हजार से भी ज्यादा रेटिंग प्राप्त हुई है। एवं इसके रेटिंग imdb पर 7.6 के लगभग है। अगर गूगल पर देखा जाए तो यह रेटिंग 4.7 है जो 5 मे से है। और रेट करने वाले लोग लोग लगभग 13 हजार हैं।
Story
इस फिल्म में एक परिवर्तित मुस्लिम महिला फातिमा बा ने अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे वह एक बार नर्स बनना चाहती थी लेकिन उसे उसके घर से अगवा कर लिया गया और धार्मिक मोहराओं द्वारा चालाकी से आईएसआईएस आतंकवादी में बदल दिया गया और अफगानिस्तान की जेल में डाल दिया गया। यह फिल्म यह बताती है की कैसे केरला मे हिन्दू लड़कियों को टारगेट करके इस्लाम मे बदलवाया जाता है और फिर उन्हे isis द्वारा रीक्रूट किया जाता है।