इस लेख में बात कर रहे हैं Top Indian YouTubers की। सभी जानते हैं कि आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से कोई भी इंसान प्रसिद्ध हो सकता है एवं अच्छा खासा-पैसा भी कमा सकता है, बस जरूरत है तो टैलेंट की।
आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि अभी तक किस YouTuber के कितने views हो चुके हैं एवं कितने सब्सक्राइबर हैं। यहां बात हो रही है Top YouTubers in India की।
Note:- यह जो जानकारी प्रदान की जा रही है नीचे वह 8th मई 2018 तक की है।
YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप या मैं कोई भी अपना चैनल बनाकर के उस पर कुछ कंटेंट पेश कर सकता है अगर लोगों को आपका कंटेंट या वीडियो पसंद आता है तो उसकी मदद से आप फेमस भी हो सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ कैटेगरी डिसाइड करनी होगी जैसे कॉमेडी, टेक्निकल, फूड या रेसिपी, सिंगिंग या कुछ ऐसा जो लोग इंटरनेट पर सर्च करते हो।
इन्हीं कैटेगिरी को ध्यान में रखते हुए बहुत सारे लोगों ने अपना कैरियर YouTube पर स्टार्ट किया और बहुत आगे बढ़ गए और काफी अच्छी खासी कमाई भी करने लगे आज ऐसी ही लिस्ट में आपको नीचे दे रहा हूं। यह जरूरी नहीं की Top 10 list है इससे ज्यादा भी हो सकती है कम भी हो सकती है आइए नीचे देखते हैं।[toc]
Top YouTubers in India
Sanam puri
यह चैनल सनम पुरी एवं उसके बैंड के साथियों ने मिलकर बनाया है जिसमें वह पुराने या प्रसिद्ध गानों को अपनी आवाज में गाकर के पब्लिश करते हैं जिन्हें आम जनता ने काफी पसंद किया और सराहा भी है जिसकी वजह से उनके अच्छे काफी सब्सक्राइबर हो गए और काफी views हुए। इसके अलावा काफी अच्छी revenue भी हुई होगी। कितनी हुई? यह तो नहीं बता सकते मगर अच्छी खासी होगी यह मान सकता है। इस ग्रुप में मुख्य रुप से सनम पुरी, समर पुरी, केशव धनराज और वेंकी एस बैंड Sanam के 4 मुख्य सदस्य हैं। यह चैनल 2 अगस्त 2012 को शुरू हुआ था और अब तक इस के 3,924,295 subscribers एवं 737,626,482 views हो चुके हैं।
Shirley Setia
Shirley सिर्फ 22 साल की हैं एवं इन्होंने अपना चैनल शुरू किया 6 अप्रैल 2012 को, और तब से अब तक इनके कुल सब्सक्राइबरों की जो संख्या है वह 2,089,498 subscribers है। इसके अलावा 143,402,554 views अब तक आ चुके हैं यह चैनल भी पूर्ण रूप से सिंगिंग के लिए बनाया गया है और इसमें दूसरे गानों को या बॉलीवुड में गाए हुए गानों को अपनी आवाज में गा के काफी अच्छा नाम कमाया है।
इतना ही नहीं इन्हें अब बॉलीवुड में भी गाने का मौका मिलने लगा है और कुछ गानों में, आतिफ असलम जैसे सिंगर के साथ गाते हुए भी देखी जा चुकी है।
Ashish Chanchlani
Ashish Chanchlani हास्य से संबंधित वीडियो पब्लिश करते हैं पर उन्होंने अपना चैनल शुरू किया 2009 में तब से अब तक इनके 4,717,532 subscribers हो चुके हैं एवं 422,558,774 viewsआ चुके हैं। इनकी Facebook fan page पर जो जानकारी प्राप्त हुई उसके अनुसार “मैं घर पर बने funny videos को upload करता हूं। यह मुंबई के हैं एवं इतने प्रसिद्ध हैं कि बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए इनसे संपर्क करते हैं।
BB Ki Vines
यह चैनल साल 2015 में 20 जून को शुरू किया गया। BB Ki Vines मैं BB का मतलब है Bhuvan Bam जो खुद चैनल के ऑनर है एवं एक्टर। यह मोबाइल से video बनाते हैं और खुद ही अलग-अलग कैरेक्टर में ढलकर के एक्टिंग करते हैं शुरू में इन्होंने फेसबुक पर अपना वीडियो लॉन्च किया और वह काफी प्रसिद्ध हुआ जिसकी बदौलत उन्होंने YouTube पर आने का सोचा। YouTube पर आने के बाद उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस मिला जिसकी बदौलत आज उनके पास 7,593,084 subscribers एवं 993,844,571 viewsहै। आज के समय में इनकी खुद की वेबसाइट भी है और अपनी वेबसाइट पर यह टी-शर्ट्स भी बेच रहे हैं. इनके अनुसार – “BB Ki Vines, BB के बारे में है और उसके और उसके परिवार के आसपास कुछ मजाकिया घटनाएं हो रही हैं।”
Amit Bhadana
Amit Bhadana ने अपना चैनल 2012 अक्टूबर 24 को शुरू किया था। यह चैनल भी पूर्ण रूप से fun के लिए है जिसमें स्वयं अमित कॉमेडी एक्टर है. उनकी वेबसाइट AmitBhadana.co.in पर इनकम के बारे में एक इमेज पब्लिश्ड है जिसके अनुसार यह 1 दिन में ₹10000 से लेकर के ₹1000000 तक कमाते हैं।
यह भी बहुत पॉपुलर है। इनके कुल 6,519,842 subscribers एवं 397,030,556 views तक हो चुके हैं। इतना ही नहीं, इनके 24 घंटे के अंदर 84000+ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बन गए थे।
Harsh Beniwal
इन्होंने अपना चैनल May 6, 2015 को शुरू किया था।
यह भी कॉमेडी से जुड़े कलाकार हैं जिनका यूट्यूब पर चैनल है और काफी अच्छा और फेमस है इनके कुल 3,151,547 subscribers एवं 211,605,520 views हो चुके हैं।
यह काफी छोटी length में वीडियोस पब्लिश करते हैं जो नई दिल्ली से है। यह सभी सोशल प्लेटफार्म पर बहुत ही एक्टिव है। देखा जाए तो इनकी उम्र काफी कम है एवं इनका जन्म तारीख 1996 में 13 फरवरी है।
Ajey Nagar (CarryMinati)
यह सबसे कम उम्र के YouTube पर है जिनकी मां की उम्र अभी 18 साल है इन्फेक्शन आगरा में CarryMinati एवं इन का रियल नेम अजय नागर है जो फरीदाबाद से हैं।
इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल Oct 30, 2014 को शुरू किया था जिस पर अभी तक 3,134,072 subscribers के साथ 346,358,008 views आ चुके है। यह ट्रेनिंग वीडियो पब्लिश करते हैं वह भी बहुत ही अलग-अलग आवाज में।
2 Foreigners In Bollywood
इस चैनल में जो description है उसके अनुसार यह 2 लोगों की यात्रा है जो बॉलीवुड में शामिल होना चाहते हैं इनका नाम Johan Bartoli, Hampus Bergqvist एवं Vidhan Pratap Singh.
Johan Bartoli, Hampus Bergqvist दोनों स्वीडन से आए हैं जो बॉलीवुड में अपना नाम कमाना चाहते हैं एवं Vidhan Pratap Singh एक भारतीय कलाकार हैं।
यह चैनल YouTube पर तो प्रसिद्ध है लेकिन बाकी ऊपर की लिस्ट के अनुसार कम है परंतु Facebook पर बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और 3.5 मिलियन इनके सब्सक्राइब है Facebook पर। YouTube पर इनके सब्सक्राइबर 975,723 subscribers एवं 82,596,936 views है यह चैनल 6 अप्रैल 2016 को शुरू किया गया था।
Nisha Madhulika
निशा मधुलिका एक पूर्ण लवर है जो तरह तरह की भोजन बनाने की रेसिपी या विधि बताती हैं यह एक बेहद ही प्रसिद्ध चैनल है जिसके काफी अच्छे सब्सक्राइबर हैं जिनकी संख्या लाखों में है।
इनके चैनल पर अब तक 1200 से भी अधिक videos upload किए जा चुके हैं।
निशा मधुलिका का YouTube चैनल 2 अगस्त 2009 में खुला था. इनके अब तक 4,165,626 subscribers एवं 906,871,558 views हो चुके हैं।
फिलहाल 9 YouTubers के साथ इस आर्टिकल को पब्लिश किया है। आगे और भी YouTube’rs के नाम इसमें जोड़ा जाएगा एवं इस लेख को अपडेट किया जाएगा। धन्यवाद!
Slam dunkin like Shaquille O’Neal, if he wrote inavomftire articles.