अमित शाह ने कहा की वर्ष 2014 मे नीतीश कुमार के पास सिर्फ 2 लोकसभा सीट थी आगे उन्होंने कहा की नीतीश न घर के थे न घाट के।
अमित शाह ने कहा की लालू-नीतीश की जोड़ी 2024 के सामान्य चुनाव मे ही हार जाएगी एवं 2025 मे पुनः बीजेपी सत्ता मे आएगी।
अमित शाह ने कहा की की न लालू प्रसाद यादव की चलेगी न नीतीश कुमार की चलेगी, बिहार मे सिर्फ कमल ही खिलेगा।
उन्होंने आगे कहा की नीतीश को राजनीति से संबंधित तारीकें नहीं पता है, सत्ता मे रहने के लिए वे किसी भी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
अमित शाह ने कहा की अपनी कुर्सी बचाने के लिए वे congress के साथ बैठ सकते हैं, आरजेडी का साथ छोड़ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।
बिहार की चिंता जताते हुए उन्होंने कहा की नीतीश कुमार जैसे मुख्यमंत्री रहेंगे तो बिहार मे जंगल राज चलेगा।
उन्होंने आगे भी बहुत सी बातें कहीं जैसे की चुनाव जीतने के लिए नीतीश लालू की गोद मे जा बैठे हैं एवं वर्ष 2024 मे प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहें हैं।
इतना ही नहीं, अमित शाह ने आगे कहा की इस तरह से पार्टी बदल लेने से नीतीश कुमार ज्यादा समय नहीं टिक पाएंगे।
अमित शाह ने आगे भी कहा की बिहार राज्य मे इस महागठबंधन सरकार के सत्ता मे आने के बाद पूरे राज्य मे डर का महोल है।
उन्होंने लालू यादव को भी सतर्क करते हुए कहा की नीतीश कुमार सत्ता मे बने रहने के लिए कल को काँग्रेस का हाथ भी पकड़ सकते हैं।
अमित शाह ने बिहार मे जनता को संबोधित किया और नारा दिया एवं कहा की "आओ चले भाजपा के साथ, करे बिहार का विकास"।