WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? इस लेख के शीर्षक के अनुसार अगर आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकते हैं। यह बेहद सरल तरीका है या यह कहें कि यह सबसे आसान है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि WhatsApp एक सोशल ऐप है जो लगभग सभी के मोबाइल में इंस्टॉल होती है। यह Facebook की ऐप है क्योंकि इसको Facebook ने खरीद लिया था। बताना चाहूंगा कि WhatsApp पर बहुत सारे फीचर्स है जिनकी मदद लेकर आप शेयरिंग बढ़ा सकते हैं और WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके फ्रेंड सर्कल बड़ा होना चाहिए आप इसके लिए ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने फ्रेंड्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट में भी ऐड कर सकते हैं इससे होगा यह कि अगर आप कोई भी एक मैसेज भेजेंगे तो ब्रॉडकास्ट लिस्ट में जितने भी मेंबर होंगे उन सभी के पास वह मैसेज एक बार में पहुंचेगा। हां! इसके लिए शर्त यह है कि उनके पास भी आपका नंबर सेव होना चाहिए अगर नंबर सेव नहीं होगा तो उनके पास मैसेज नहीं पहुंचेगा।
जैसा हम जानते हैं कि अगर आप share नहीं करोगे तो कुछ भी नहीं करोगे। इसलिए शेयरिंग सबसे बड़ी बात है ऐसे में सबसे इंपोर्टेंट शेयरिंग है। अगर शेयरिंग करेंगे तो ही earn करने के चांस बढ़ेंगे। इसके लिए आप जितने ज्यादा हो सके उतने ज्यादा ग्रुप ज्वाइन कीजिए जितने सारे फ्रेंड्स बना सकते हैं बनाइए। हां! अगर किसी को यह सब पसंद ना हो तो उसको डिस्टर्ब ना करें, बार-बार उसको मैसेज ना करें इसके लिए वह आपको ब्लॉक कर सकता है।
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? कुछ तरीके।
दोस्तों अगर आपको WhatsApp से पैसे कमाना है तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपको करना क्या है। सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि अगर आप को इससे पैसे कमाना है तो आपको शेयरिंग करनी होगी।
Advertisement एवं promotion के माध्यम से व्हाट्सप्प पर पैसे कैसे कमाएं?
आप Advertisement एवं promotion कर सकते हैं जब आपके पास खुद का कुछ हो जैसे कोई वेबसाइट या कोई एप्लीकेशन (Android/Iphone) है तो आप एडवर्टाइजमेंट और प्रमोशन कर सकते हो। इससे होगा यह कि जैसे आप अपनी वेबसाइट की लिंक शेयर करते हो तो आपके मित्र जो आप से WhatsApp पर जुड़े है वह उस लिंक को ओपन करके आपकी वेबसाइट के page views बढ़ा सकते हैं और अगर आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन भी है तो वह विज्ञापन से भी आपकी कमाई बढ़ सकती है और आपकी वेबसाइट की रैंक भी बढ़ सकती है या यह कहे की विजिबिलिटी भी बढ़ सकती है।
इसके अलावा अगर आपके पास खुद की एप्लीकेशन है तो उसको आप अपने मित्रों से से इंस्टॉल करवा सकते हैं या उनसे बोल भी सकते हैं कि वह आगे शेयर करके दूसरों से भी इंस्टॉल करवाया। इससे आपकी एप्लीकेशन ज्यादा से ज्यादा इंस्टॉल भी होगी और अगर उससे विज्ञापन करते हैं तो उससे कमाई करने के चांस भी बढ़ेंगे या अगर आपकी एप्लीकेशन कोई सर्विस प्रोवाइड प्रोवाइड करती है तो आपको ज्यादा से ज्यादा सर्विस देने का मौका मिलेगा या ऑर्डर प्राप्त होंगे तो यह एक तरीके से प्रमोशन कहलाएगा।
Referral & Earn के माध्यम से व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए?
Referral system में आपको करना यह होता है कि किसी भी कंपनी की कोई एप्लीकेशन को दूसरे मोबाइल में इंस्टॉल करवाने के लिए कुछ पैसे मिलते हैं जैसे Google Tez App. अगर इसका रेफरल कोड मैं WhatsApp पर सभी मित्रों से शेयर करता हूं और मेरे किसी मित्र ने उसको अभी तक जॉइन नहीं किया है और वह मेरी लिंक से जॉइन करता है तो उसके जो रुपए मिलते हैं जैसे 51/- रुपए, उससे भी मिलेंगे और मुझे भी मिलेंगे जो रेफरल अमाउंट होगा।
WhatsApp पर Affiliation से पैसे कैसे कमाए।
अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है या कोई ऐप इंस्टॉल करवाने के लिए नहीं है तो भी आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो कमा सकते हैं इसके लिए आप Affiliation choose कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल है इसके लिए आपको करना यह होगा कि Flipkart, Snapdeal, अमेज़न या अन्य कोई फेमस कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर affiliate account बनाना होगा।
उसके बाद आपको करना यह होगा कि किसी भी प्रोडक्ट को ले करके उसको affiliate link के साथ share करना होगा। अगर कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है और वह खरीद लेता है जैसे कपड़े, तो जितने रुपए के कपड़े खरीदते है, उसका कुछ परसेंट कंपनी आपको देती है, वह आपकी कमाई है।
Earn money with short links using WhatsApp
बहुत सारी ऐसी वेबसाइट भी हैं जो शोर्ट लिंक शेयर करवाकर विज्ञापन दिखाती हैं और उस के थ्रू पैसे कमाती है और अगर आप चाहे तो उसके पार्टनर बन के कुछ पर्सेंट आप भी पैसे कमा सकते हैं जो कि ज्यादा होता है नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दे रहा हूं URL के साथ जिन्हें आप ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।
- Ouo.io
- Linkshrink
- adYou.me
- Shorte.st
- adf.ly/
- Al.ly
- Linkbucks
- Fas.li
- Short.am
इसके अलावा अगर आपके पास कोई अन्य जानकारी है कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए तो वह आप कमेंट के द्वारा भी शेयर कर सकते हैं।
One or two to rebemmer, that is.