कौन है Mira Murati जो ChatGPT की नई CEO बनेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Telegram Group Join Now

शुक्रवार को OpenAI ने यह ऐलान किया की भारतीय वंशी मीरा मुराती (Mira Murati) AI Powered चैटबोट ChatGPT की नई अंतरिम सीईओ बनेंगी।

मीरा जिनकी आयु लगभग 35 वर्ष है एवं इन्हे ChatGPT के पीछे के दिमाग माना गया है। मीरा ने वर्ष 2018 में एलोन मस्क की कंपनी टेसला को छोड़ने के बाद OpenAI (ChatGPT) को जॉइन किया था। OpenAI ने सिर्फ कुछ घंटे पहले की OpenAI के सीईओ Sam Altman को कुछ कारण से निकाल दिया।

Mira Murati
Mira Murati

आखिर मीरा मुराती को ही क्यूँ चुना गया सीईओ पद के लिए।

मीरा को ChatGPT का दिमाग माना जा रहा है। इसके साथ ही वह बहुत लंबे समय से OpenAI से जुड़ी हुई हैं एवं कार्यरत हैं।

2018 में ओपनएआई में एआई और साझेदारी के वाइसी प्रेसीडेंट के रूप में शामिल होने के बाद, उन्हें 2020 में अनुसंधान, उत्पाद और साझेदारी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Senior Vice President) के रूप में पदोन्नत किया गया। वर्ष 2022 में वह CTO बनी।

मीरा मारुति के बारे में

मीरा भारतीय मूल की अमेरिकी महिला है। उनका जन्म अल्बानिया (Albanian) में हुई था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा से पूरी करी है एवं उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग Dartmouth College से मकैनिकल इंजीनियरिंग में की है। अपनी करियर की शुरुआत में उन्होंने कई जगह काम किया लेकिन टेसला में काम करते समय टेसला की कार जिसका मोडेल X है को टेयर करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

क्यों निकाला Sam Altman को उनकी ही कंपनी से?

Sam Altman
Sam Altman

ChatGPT नाम का एआई सॉफ्टवेयर चलाने वाली कॉमपनी OpenAI ने कहा की कंपनी को Sam Altman पर कोई भरोसा नहीं रह गया था और वह सीईओ के पद के अनुसार confidence भी नहीं दिखा प रहे थे। आपको बात दें की OpenAI कॉम्पनी में एलोन मस्क एवं माइक्रोसॉफ्ट ने भी अच्छा खास इनवेस्टमेंट कर रखा है।

ChatGPT देता है टक्कर गूगल, मेटा, एवं माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनी को।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -
Nitin

प्रणाम, मेरा नाम नितिन है एवं में कार, बाइक, स्कूटर, इलेक्ट्रिक वाहन, एवं अन्य गाड़ी से संबंधित नवीन लेख लिखता हूँ। इसके अलावा में अन्य तरह के लेख भी इस वेबसाईट पर पब्लिश करता रहता हूँ।

Leave a Comment