आखिर क्यों Amitabh Bachchan ने World Cup न देने के बारे में कहा?

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Telegram Group Join Now

15 नवंबर को भारत ने न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मैच में जीत प्राप्त की। और इस बात का गवाह पूरा देश है, बल्कि विदेश भी है। हम सभी देश के लोग प्रार्थना भी यही कर रहें है की इस वर्ष का वर्ल्डकप भारत ही जीते।

इसी बीच श्री अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने X पर एक पोस्ट की जिस पर ये लिख दिया की जब में नहीं देखता तब हम जीतते हैं। उन्होंने अंग्रेजी में यह लिखा की “T 4831 – when i don’t watch we WIN !” उनके इस पोस्ट को 15 घंटों में 2 मिलियन से भी जायद बार देखा गया।

कुछ ऐसे तीखे जबाब मिले।

श्री बच्चन के यह पोस्ट करने के बाद उन्हे जो जबाब मिले वह कुछ ऐसे रहे की एक व्यक्ति ने अमिताभ बच्चन से रीक्वेस्ट कर दी और रिप्लाइ कर दिया की “Dont watch final match please sir 🙏”

तो दूसरे व्यक्ति ने यह लिख दिया की “Bachchan saab, 19 Nov ko aankhon par kheere rakh kar basement me so jaana. Jab patakho ki awaaz aaye tabhi bahar aana.”

एक ने तो यह तक लिख डाला की “Player of the season aapko hi milega sir ;)”

अमन नाम के व्यक्ति ने तो यह कह दिया की “Final dekha toh KBC nhi dekhenge uss din se”

Amitabh Bachchan get epic replies about cricket world cup on X

हम आपको बताना चाहेंगे की श्री अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट के खिलाफ कोई बुरा नहीं कहा बल्कि अपने विचार व्यक्त किए की वह जब क्रिकेट नहीं देखते तब टीम इंडिया मैच जीतती है। और X पर जो पोस्ट की उसमे क्रिकेट का कोई नाम भी नहीं लिया।

अधिक एवं लैटस्ट जानकारी के लिए हमारे WhatsApp चैनल को जॉइन करें। क्लिक करें -

Leave a Comment